अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

बंधन बैंक की कारोबारी सफलता प्रेरणादायी

संपादक अनिल अग्रवाल का कहना

* अमरावती शाखा का शानदार शुभारंभ
* नेत्रतज्ञ डॉ. व्यवहारे, भिवापुरे की उपस्थिति
अमरावती/ दि. 25- बंधन बैंक की यह महाराष्ट्र में 80 वीं और देश में 1695 वीं शाखा हैं. उसकी कारोबारी सफलता विस्मय करनेवाली है. वहीं प्रेरणादायी भी. यह प्रतिपादन अमरावती मंडल के संपादक और राजस्थानी हितकारक मंडल के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने आज दोपहर अभिजीत मुहूर्त में गाडगेनगर स्थित क्रिएटीव मॉल में बंधन बैंक की अमरावती शाखा का उद्घाटन करते हुए किया. इस समय नेत्रतज्ञ डॉ. प्रवीण व्यवहारे, वरिष्ठ सुरेश भिवापुरे के साथ अग्रवाल ने फीता काटकर और विधिवत गणेश पूजन व दीप प्रज्वलन कर बैंक शाखा का उदघाटन किया. इस समय बैंक के क्लस्टर हेड नृपेंद्र सिंह राजपूत, ब्रांच हेड समीर सरकार, सहायक ब्रांच हेड श्रीकांत जावरे, सीआरओ साक्षी भिवापुरे उपस्थित थे.
* केवल 500 रूपए से प्रारंभ
क्लस्टर हेड नृपेन्द्र सिंह ने बताया कि बैंक का प्रारंभ 2001 में केवल 500 रूपए से छोटे से गांव से हुआ था. श्री घोष ने बचत गट को प्रोत्साहन देनेवाली बैंक व संस्था से प्रेरणा लेकर माइक्रो फायनेंस का काम किया. आज मात्र 23 वर्षो में बैंक का कारोबार 2 लाख 56 हजार करोड रूपए तक जा पहुंचा है. नागपुर, गोंदिया, लातूर, उदगीर, नांदेड, जालना में भी शाखाएं शुरू हो रही है. बैंक में लॉकर फेसेलिटी भी है. इस समय राजेश बागडे, विवेक पांडे, आदर्श अग्रवाल, प्रथमेश काटपाताल, डॉ. खवले, गौरव वैद्य, शिल्पा निर्माण, प्रियंका सोनुले आदि अनेक की उपस्थिति रही. शाखा अत्यंत सुंदर और गाडगेनगर में रोड टच जगह पर होने से अमरावती में भी अच्छे बिजनेस और सेवा के लिए तत्पर है.

Related Articles

Back to top button