अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

10 मिनट में बदली जायेगी इवीएम, इतनी ही देर में पहुंचेगा पुलिस बल

तैयारी पूर्ण, कल मतदान, कलेक्टर सौरभ कटियार द्बारा जानकारी

* हर समस्या से निपटने प्रशासन मुस्तैद
* 18.36 लाख वोटर्स, 8982 अधिकारी, कर्मचारी तैनात
* आज रात से शुरू हो जायेगी गश्त- सीपी
* शहर और देहातों में पुलिस का कडा पहरा-एसपी
* 1.91 करोड नगदी, शराब, अन्य माल जब्त
* 310 शिकायतों का निवारण
अमरावती/ दि. 25-लोकसभा चुनाव 2024 के कल 26 अप्रैल को होने जा रहे मतदान के लिए जिला प्रशासन ने संपूर्ण तैयारी कर ली है. जिले के 1983 केंद्रों पर मतदान सामग्री भेजी जा रही है. ईवीएम खराबी की शिकायत 10 मिनट में दूर कर दी जायेगी. उसी प्रकार कोई झगडा टंटा होने पर इतनी ही देरी में पुलिस, सुरक्षा बल बूथ पर पहुंच जाएगी. यह जानकारी चुनाव अधिकारी और जिलाधीश सौरभ कटियार ने आज दोपहर आयोजित पत्रकार वार्ता में दी और बताया कि सुचारू, शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी कदम उठाए गये हैं. कल तथा परसों भी जिले में शराब की दुकानें बंद रहेगी. इस समय कलेक्टर के साथ पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण विशाल आनंद भी उपस्थित थे.
* सुबह 6 बजे मॉक पोल
जिलाधीश ने बताया कि कल सुबह 6 बजे प्रत्येक बूथ पर मॉक पोल किया जायेगा. उपरांत 7 बजे से वोटिंग शुरू होगी. जो शाम 6 बजे तक चलेगी. जिले में 24 लाख 25 हजार वोटर्स है. अमरावती लोकसभा क्षेत्र में 18 लाख 36 हजार से अधिक वोटर्स है. जिनमें 9 लाख 44 हजार पुरूष, 8 लाख 91 हजार महिलाएं तथा 85 तृतीय पंथी मतदाता रहने की जानकारी देते हुए कलेक्टर ने 6 विधानसभा क्षेत्र अमरावती, बडनेरा, तिवसा, दर्यापुर, अचलपुर, मेलघाट में बनाए गए 1983 बूथ की भी जानकारी दी. सर्वाधिक 354 बूथ मेलघाट में हैं.
* जिले में 13408 दिव्यांग वोटर्स
अमरावती क्षेत्र की 6 विधानसभा में कुल 13408 दिव्यांग वोटर्स हैं. इसमें 2565 आंकडे के साथ अमरावती में सर्वाधिक हैं. बडनेरा में 2236, तिवसा में 2341, दर्यापुर में 2499, मेलघाट में 1907 और अचलपुर में 1860 दिव्यांग शामिल हैं. इनमें से 2320 दिव्यांग को आंखों से कम दिखाई देता है.
* सबसे कम, सबसे अधिक वोटर्स के बूथ
उसी प्रकार सबसे कम सात वोटर्स का पोलिंग बूथ मेलघाट के ग्राम पीली की जिला परिषद प्राथमिक शाला में स्थापित किया गया है. मनपा पूर्व प्राथमिक शाला नवसारी में बनाया गया बूथ क्रमांक 4 1535 वोटर्स के साथ सर्वाधिक मतदाताओं वाला बूथ है. इसी कडी में जुने अमरावती बाजार व परवाना विभाग बडनेरा के बूथ क्रमांक 95 में 1489, तिवसा बूथ क्रमांक -234, जिला परिषद प्राथमिक शाला में 1453, दर्यापुर अंतर्गत अंजनगांव सुर्जी के बूथ क्रमांक- 54 प्राथमिक उर्दू शाला में 1497, मेलघाट के गडगा भांडूम में 1496 वोटर्स, अचलपुर के सिध्दार्थ विद्यालय आठवडी बाजार में 1477, पांढरी बूथ क्रमांक 3 जिला परिषद प्राथमिक शाला में मात्र 210 वोटर्स है.
* हजारों कर्मचारियों की नियुक्ति, 19 मायक्रो निरीक्षक
चुनाव अधिकारी सौरभ कटियार ने बताया कि अमरावती लोकसभा क्षेत्र हेतु 1983 बूथ पर मतदान के लिए 1667 महिलाओं सहित 8982 पीआरओ, एफपीओ एवं ओपीओ की नियुक्ति की गई है. दर्यापुर में चार और शेष 5 विधानसभा क्षेत्र हेतु तीन- तीन मायक्रो आफजरवर नियुक्त किए गये हैं. 29 अधिकारी रिजर्व रखे गये हैं.
* बायकॉट रोकने का प्रयास
जिलाधीश ने प्रश्न के उत्तर में बताया कि धामणगांव और मेलघाट तहसीलों से चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी लोगों ने दी हैं. उनकी समस्य और मांग को हल करने के लिए संबंधित तहसीलदार उन लोगों से बातचीत कर रहे हैं. लोगों से आग्रह किया जा रहा है कि उनकी कुछ भी समस्याएं है तो उसका हल निकाला जायेगा. मतदान के लिए आग्रह किया जा रहा है.
* 1.9 करोड जब्त
16 मार्च को चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद अब तक विविध कार्रवाई में 1.9 करोड कैश और अवैध शराब आदि जब्त किए जाने की जानकारी सीपी रेड्डी और एसपी ग्रामीण विशाल आनंद ने दी. एक प्रश्न के उत्तर में सीपी रेड्डी ने बताया कि गत रात राजकमल चौक पर एक वाहन से 1 लाख रूपए जब्त किए गए. उसकी जांच शुरू हैं. यह रकम व्यापारी की होने की जानकारी बताई गई हैं. पुष्टि होने पर लौटा दी जायेगी.

* 1104 का वोट फ्रॉम होम
देश के चुनाव इतिहास में पहली बार 85 वर्ष से अधिक आयु एवं दिव्यांग वोटर्स के लिए घर से मतदान की सुविधा चुनाव आयोग ने दी. जिसका 1167 वोटर्स ने आवेदन किया और 1104 लोगों ने मतदान कर सुविधा का लाभ लिया. कलेक्टर सौरभ कटियार ने बताया कि 85 टीम इसके लिए बनाई गई थी. सर्वाधिक 281 वोटर्स ने तिवसा क्षेत्र में और 253 वोटर्स ने अमरावती में घर बैटे गुप्त मतदान किया.

* नाम नहीं मिला तो क्यूआर कोड स्कैन करें
कलेक्टर कटियार ने बताया कि वोटर लिस्ट में नाम नदारद रहने पर 1950 पर फोन कर सकते हैं. उसी प्रकार क्यूआर कोड भी आयोग ने जारी किया है. कलेक्टर ने बताया कि प्रत्येक बूथ पर वोटर्स की सहायता के लिए बीएलओ तैनात रहेंगे जो अल्फाबेट आधारित वोटरलिस्ट लेकर रेडी होंगे. वे भी वोटर को उसके बूथ की जानकारी देंगे. उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि नाम उन्हीं लोगों के हटाए गये हैं. जिन्होनें फार्म भरकर दिए हैं. उसी प्रकार पास पडोस के लोगों ने संबंधित व्यक्ति की मृत्यु हो जाने की अधिकृत जानकारी दी है.
* खर्च को लेकर तीन प्रत्याशियों को नोटिस
चुनाव अधिकारी सौरभ कटियार ने तीन प्रमुख उम्मीदवारों का घोषित प्रचार खर्च मान्यता प्राप्त आकलन से अधिक होने की जानकारी संबंधित बैठक में स्पष्ट हो जाने की बात कही. उन्होंने बताया कि चुनाव खर्च समीक्षा की दो बैठकें हो चुकी है. तीनों उम्मीदवारों को बताए गये खर्च से अधिक खर्च किए जाने के बारे में नोटिस दी गई थी. उनके खर्च अधिक होने के सबूत भी दिए जाने की जानकारी उन्होंने दी. मिले जवाब में भी अंतर कायम रहने की बात कहते हुए चुनाव अधिकारी ने आगे की कार्रवाई करने के बारे में कहा.

* पर्चियां नहीं मिलने की शिकायतें
कलेक्टर एवं चुनाव अधिकारी कटियार ने मान्य किया कि अनेक भागों में वोटर स्लीप अब तक प्राप्त नहीं होने की शिकायतें मिल रही है. इसके लिए लोगाेंं से उन्होंने टोल फ्री नंबर और क्यूआर कोड से सहायता लेने की अपील की.

* विधानसभा निहाय वोटर्स और बूथ की संख्या
बडनेरा – 338079 – 337
अमरावती- 346416- 322
तिवसा – 284256 – 319
दर्यापुर – 299620 – 342
मेलघाट- 286890- 354
अचलपुर- 280817- 309
कुल- 1836078 – 1983

* 7166 बैलेट यूनिट 2872 वीवीपैट
जिले में अमरावती क्षेत्र के मतदान हेतु कुल 6 विधानसभा में 7166 बैलेट यूनिट, 2673 कंट्रोल यूनिट और 2872 वीवीपैट का वितरण किया गया हैं. उन्होंने बताया कि पहचान के रूप में आधार, पैनकार्ड, पासपोर्ट, वाहन लाइसेंस सहित 12 प्रकार के पहचानपत्र स्वीकार किए जायेंगे.

Related Articles

Back to top button