संपादकीय

महंगाई का क्रम जारी

दिनों दिन बढ़ती महंगाई के कारण आम नागरिको को भारी कठिनाई से गुजरना पड रहा है. अगस्त के थोक महंगाई के आंकडे आ गये है.पिछले महिने के मुकाबले इस माह महंगाई बढी है. अगस्त में 11.39 प्रतिशत महंगाई रही. जुलाई में 11.16 प्रतिशत थी. सरकार के मुताबिक अगस्त माह की महंगाई भी लोगों के लिए नुकसानदेह साबित हो रही थी. त्यौहारों का समय रहने के कारण महंगाई अधिक रहने की उम्मीद थी. महंगाई पर नियंत्रण किया जायेगा. लेकिन उसके विपरित कार्य हो रहा है. महंगाई का क्रम अभी भी जारी है. इसे नियंत्रित करने के लिए सरकार को विशेष प्रयास करने होगे. अन्यथा लोगों का जनजीवन कठिन हो सकता है. कुल मिलाकर महंगाई का दौर जारी है. बीते कुछ दिनों से महंगाई ने अपना रूख बढ़ा दिया है. इसके चलते लोगों की क्रयशक्ति भी प्रभावित हुई है. आय के साधन कोरोना के संक्रमण के कारण कम हो गये है, ऐसे में लोगों को सामान्य दरों में जीवनावश्यक वस्तुएं खरीदना कठिन हो गया है. जरूरी है कि सरकार महंगाई की समस्या पर गौर करे व महंगाई पर नियंत्रण के लिए कदम उठाए.

Back to top button