अनिल फुलझले ने लिया भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी में प्रवेश
जिला संगठक पद पर की नियुक्ति

अमरावती/ दि.27– गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर वंचित आघाडी के पूर्व अध्यक्ष अनिल भीमराव फुलझेले ने अपने सैकडों कार्यकर्ताओं के साथ भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के प्रदेश महाराष्ट्र प्रदेश मुख्य महासचिव मनीष साठे के मार्गदर्शन में व जिला महासचिव तथा प्रवक्ता दीपक मेटांगे व शहर अध्यक्ष प्रवीण वाकोडे के नेतृत्व में प्रवेश लिया. जिसमें उन्हें भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के जिला संगठक पद पर नियुक्त किया गया.
इस अवसर पर अमरावती शहर अध्यक्ष सुमित थोरात, महासचिव जंजीरसिंग टांक, युवक आघाडी महासचिव गौतम वले, जिला सचिव विजय सवाई, युवा आघाडी सचिव अक्षय वानखडे, शहर उपाध्यक्ष सचिन थोरात, शहर सचिव अजिंक्य मोहोड, होटल कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष रवि बागडे, आजाद समाज पार्टी बडनेरा शहर अध्यक्ष प्रदीप उसरे, ज्ञानेश गडलिंग, मुकेश तंबोले, नितिन इंगले, मोहन बनसोड, सुनील गावंडे, राजू वाकोडे, राहुल श्रीरामे, इरफान सैय्यद, गोले तायडे, सोनू तायडे, सोनू खंडारे, आकाश मुंडे, शुभम सुरुशे, सै. अखिल, करणसिंग टाके, विशाल बनसोड, आरिफ खान आदि उपस्थित थे.





