वैश्विक साक्षरता दिवस कल
अमरावती प्रतिनिधि/दि. ७ – ८ सितंबर यह दिन हर साल साक्षरता दिवस के नाम से मनाया जाता है. आज हम २१ वीं शताब्दी में विकास कर रहे है. आज के समय में कोई भी अशिक्षित नहीं है.इसके लिए शासकीय स्तर से तलागाला तक विविध उपक्रम चलाए गये. शासकीय स्तर पर एक समय में प्रौढ क्लास ली गई व पूरे गांव, राज्य, देश को शिक्षा दी गई जिस अ, आ,इ, ई लिखना पढऩा आए अथवा स्वयं का नाम लिखना आ जाए तो क्या उसे शिक्षित कहा जायेगा. क्योंकि अब समय बदलता जा रहा है.





