संजय नरवणे, कुसूम साहू, पूजा कौशिक अग्रवाल व राजेश साहू पड्डा को प्रतिसाद बढा

प्रभाग क्र. 6 विलास नगर-मोरबाग में बीजेपी का जोरदार प्रचार

* आज हुई झोपडपट्टी, चेतनदास बगीचा और मोरबाग क्षेत्र में प्रचार यात्राएं को प्रतिसाद
अमरावती /दि.10 – अमरावती महानगरपालिका चुनाव के अंतर्गत प्रभाग क्र. 6 विलास नगर-मोरबाग में भारतीय जनता पार्टी के सभी चारों प्रत्याशियों ें अ-सीट पर पूर्व महापौर संजय नरवणे, ब-सीट पर पूर्व उपमहापौर कुसूम साहू, क-सीट पर पूजा कौशिक अग्रवाल और ड-सीट पर पूर्व पार्षद राजेश साहू पड्डा चुनाव मैदान में हैं. आज उम्मीदवारों ने चेतनदास बगीचा, उसके पास की झोपडपट्टी, मोरबाग एरिया में प्रचार रैली की जिसे क्षेत्रवासियों ने जोरदार प्रतिसाद दिया. वाह रे कमल आया कमल तथा भारतीय जनता पार्टी का जयघोष किया गया. बडी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित रही. जिससे क्षेत्र में कमल का माहौल बनता नजर आया.
उल्लेखनीय है कि मोरबाग प्रभाग बीजेपी का गढ रहा है. यहां का वोटर सीएम देवेन्द्र फडणवीस और प्रधानमंत्री से सीधे जुडा हुआ महसूस करता है. प्रचार के अब मात्र 3 दिन शेष होने से प्रत्येक बीजेपी समर्थक अपने चारो ंउम्मीदवारों अ-सीट पर पूर्व महापौर संजय नरवणे, ब-सीट पर पूर्व उपमहापौर कुसूम साहू, क-सीट पर पूजा कौशिक अग्रवाल और ड-सीट पर पूर्व पार्षद राजेश साहू पड्डा को विजयी बनाने संकल्पित दिख रहे हैं.
चारों प्रत्याशी घर-घर जनसंपर्क कर मतदाताओं से सीधे संवाद कर रहे हैं, जिसका उन्हें सकारात्मक और उत्साहजनक प्रतिसाद मिल रहा है. आज की प्रचार पदयात्रा में हेमा श्रीवास, नेहा श्रीवास, मिलन दीदी, कौशिक अग्रवाल, सारंग माथुरकर, विजय शर्मा, नीलेश अग्रवाल, अभिषेक पंजापी, स्वप्निल बावरिया, राज ठाकुर, प्रकाश काका तिवारी , कपिल नागरिया, अक्षय शेलके, शरद नागरियां, सचिन चांडक, एकता साहू, हेमराज साहू, पंकज साहू, रिक्की गुप्ता, गोविंद चुलेट, नीलेश नकाते सहित बडी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता सहभागी हुए.

Back to top button