अमरावतीमहाराष्ट्र

श्री गोवर्धननाथ हवेली में पधारे युवा आचार्य

पूज्य दामोदरजी ने किया भक्तों संग सत्संग

अमरावती /दि. 25– पुष्टिमार्ग प्रवर्तक जगद्गुरु श्रीमद् वल्लभाचार्यजी महाप्रभुजी वंशानु वंशज युवा आचार्य पू.पा. गोस्वामी 108 श्री दामोदरजी (राजबावा) महोदयश्री (कामवन) का मंगलवार को नगरागमन हुआ. रायली प्लॉट स्थित गोवर्धननाथजी हवेली में सभी भाविक वैष्णवजनों ने उनका आशीर्वाद लिया. इस अवसर पर अध्यक्ष मुकेशभाई श्रॉफ ने आचार्य साहब का माल्यार्पण कर स्वागत किया. उनके स्वागत अवसर पर पुष्प की वर्षा की गई थी. श्री. गोवर्धननाथजी हवेली सत्संग मंडल की ओर से आचार्य पू.पा. गोस्वामी 108 श्री दामोदरजी महोदयश्री का सत्संग रखा गया था. अपने अलौकिक वचनामृत में श्री हरिरायजी कृत बडे शिक्षापात्र पर प्रवचन दिया.
इस वचनामृत के दौरान श्री ठाकुर की सेवा वैष्णव द्वारा खूब आनंदपूर्वक लाभ उठाया. श्री महाप्रभुश्री द्वारा प्रकाशित पुष्टिमार्ग दैनंदिन चीजों के उद्धार के लिए प्रगट किया गया. इसमें ठाकुरजी और वैष्णव का सेवा के माध्यम से जो प्रेम प्रसन्नता से प्रगट होता है. इससे श्री ठाकुरजी खूब प्रसन्न होते है. प्रभु सर्वथा आनंद प्रिय है ऐसे वचनामृत में आपने बातें की तथा समझाने का प्रयास किया और सवाल जवाब के माध्यम से अनेक बातें समझाई. इस अवसर पर बताया कि, पुरुषो ने धोती-बनियान तथा महिलाओं ने पारंपारिक साडी पहनकर आगमन करना चाहिए. सत्संग में गोविंददास दम्माणी, मुकेशभाई श्रॉफ, डॉ. घनश्याम बाहेती, श्रीधर दम्माणी, किशोर उनाडकर, महेश सेठ, राजू धालक, जगदीश राजा, हितेश राजपुरिया, ब्रजेश वसानी, अशोक श्रॉफ, राजू पारेख, रमेश धातक, स्ववेश श्रॉफ, राजू राजा, ज्योति गगलानी, किरण जवेरी, रेखा राजा, वाणी श्रॉफ, किरण गगलानी, सीमा पच्चीगर, नीलम सांगाणी, राधा बाहेती, दिप्ती मूंधडा, वंदना दम्माणी, नेहा हिंडोचा, सुभद्रा भैया, उषा दम्माणी, सोनल जवेरी, पुष्पा राठी, नीतू राजकोटिया, हर्षा राजकोटिया, निरु राजकोटिया आदि सहित बडी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button