नयन बोकडे बेस्ट डांसर अवार्ड से सम्मानित

अमरावती/दि.26-मयूर डांस एकेडमी में नृत्य सीखने वाली विद्यार्थिनी नयन बोकडे ने नागपुर में आयोजित ऑल इंडिया नेशनल डांस कॉम्पिटिशन 2025 में बेस्ट डांसर अवार्ड का किताब अपने नाम किया. उसके उत्कृष्ट नृत्य दिग्नदर्शन के लिए मयूर डांस एकेडमी के संचालिका किरण भेले को सम्मानित किया गया.
अभी हाल ही में सुप्रसिद्ध टी.वी अभिनेत्री रोमा अरोरा द्वारा नयन बोकडे और किरण भेले को श्री इंस्पायर अवार्ड से सम्मानित किया. नयन विगत 10 वर्षों से मयूर डांस एकेडमी में नृत्य का प्रशिक्षण ले रही है, नयन बेली डांसर के रूप में सुप्रसिद्ध है, अनेक कॉम्पिटिशन में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किए हैं. किरण भेले इनके मार्गदर्शन में यू.सी.एन. चैनल और व्ही. सी. एन. चैनल द्वारा आयोजित विदर्भ डांसिंग आइकॉन पुरस्कार जीता. गिनीज बुक का रिकॉर्ड में भी मयूर डांस एकेडमी से सहभागी होकर अपना नाम दर्ज कराया, अनेक कॉम्पिटिशन में भी भेले मैडम के साथ नयन अनेक पुरस्कार जीते, जैसे ग्लैमरस क्लीन ऑफ अमरावती अमरावती आयडल 2017, तथा अनेक फैशन शो में मिस लोकमत श्रवण सोहला अवार्ड, मिस प्रिंसेस ऑफ विदर्भ अवार्ड, मिस ग्लैमरस क्वीन अवार्ड , ऑल इंडिया कल्चरल नेशनल डांस कॉन्टैक्ट 2025 अवार्ड, ऑल इंडिया कल्चरल ओलंपियाड कॉन्टैक्ट 2025 अवार्ड, बेस्ट परफॉर्मर ऑफ़ द सीजन ऑन ऑल इंडिया लेवल जैसे अनेक पुरस्कार प्राप्त किया, यह गुरु शिष्य की जोड़ी अनेक पुरस्कार जीत अमरावती का नाम रोशन कर रही है नयन अपनी सफलता का श्रेय अपने मम्मी पापा वह अपनी गुरु किरण भेले को देती है.