बच्चु कडू ने दी.अजय चौधरी के निवास को भेट

अन्नत्याग आंदोलन के दौरान गटका था जहर

वरूड/ दि.4– किसानों की कर्ज माफी सहित अन्य माांगों के लेकर पूर्व विधायक बच्चु कडू ने गुरूकुंज मोझरी में बेमियाद अन्नत्याग आंदोलन शुरू किया था. अन्नत्याग आंदोलन की सरकार द्वारा दखल न लिए जाने पर आंदोलन के दौरान अजय चोैधरी ने अनशन मंडप में जहर गटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था. पूर्व विधायक बच्चु कडू ने अजय चौधरी के निवास को भेट देकर उनके साथ विविध विषयो पर चर्चा कि.
बच्चु कडू के अन्नत्याग आंदोलन को चार-पाच दिन बित जाने पर भी सरकार ने दखल नहीं ली जिसमेे सरकार का ध्यान आकर्षित करवाने तहसील के प्रहार सर्मथक अजय चौधरी ने अनशन मंडप ने जहर गटक लिया था. तत्काल उपचार होने की वजह से उनकी जान बच गई, ऐसे निष्ठावान कार्यकर्ता के घर जाकर बच्चु कडू ने उसके साथ मुलाखत कर पुष्पगुच्छ प्रदान कर सत्कार किया. और साथ ही किसानो की कर्ज माफी सहित स्थानीय स्वराज्य संस्थायों के चुनावो को लेकर चर्चा कि.
इस अवसर पर पूर्व पार्षद मुन्ना तिवारी, सरपंच माया सोनागिते, प्रणव कडू, गजानन ब्राह्मणे, पवन वाढीवे, उमेश डबरासे, आनंद पवार, कपील नागले, लिलाधर काकडे, राजेंद्र नागले, प्रदिप हरले, संतोष उके अनिकेत रामटेके, नितेश डबरासे, सतनाम सिंग बावरी, रोशन रामटेके, सौजद शेख, शब्बीर शेख, जाहीर खान, सविता चौधरी, सविता ब्राह्मने, रिता ब्राह्मने , शालिनी डबरासे, अमिता डबरासे उपस्थित थे.

Back to top button