पारिवारिक माहौल में ‘दत्त विला’ का शानदार शुभारंभ

शहरवासियों ने दी तलडा परिवार को शुभकामनाएं

* 2 बीएचके लक्जुरियस रो हाउस की बुकिंग पर मिले आकर्षक उपहार
अमरावती/दि.24 – शहर विस्तार के साथ लोगों की लाइफ भी लक्जुरियर हो चुकी हैं. अब शहर मे लोग किफायती दाम में अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ अपने सपनों के घर का ‘सपना’ देखने का प्रयास करते हैं. इसी सपने को पूरा करने का मौका देते हुए फिर एक बार तलडा प्रॉपर्टीज की ओर से बडनेरा परिसर में दत्त विला में 2 बीएचके लक्जूरियस रो हाउस का लोकार्पण किया गया. इस अवसर पर परिवार समेत शहर के गणमान्यों की उपस्थिति रही. स्थानीय बडनेरा मार्ग पर स्थित राज टाउनशिप सेक्टर 180 के पीछे स्थित दत्त नगरी में ‘दत्त विला’ की शुरूआत की हैं. इसके लोकार्पण समारोह में जानकारी देते हुए तलडा परिवार ने बताया कि, यहां 2 बीएचके लक्जूरियस रो हाउस तैयार किये जा रहे हैं. जिसके पीओपी विथ लाईट, हर किसी के लिए स्वतंत्र बोरवेल की सुविधा प्रदान की जायेगी. विशेष यह कि रो हाउस खरीदने के इच्छूक लोगों को 100 फीसदी बैंक लोन की सुविधा भी मुहैया करवाई जा रही हैं. इस के साथ ही हर ग्राहक को इस रो हाउस में मेडिटेशन के लिए स्वतंत्र जगह कम्पाउंड वॉल, ओपन ड्रेनेज सिस्टम, एन्ट्रेंस गेट, ओपन जिम, डामर रोड, ग्रीन पार्क गार्डन, बच्चों के लिए प्ले ग्राउंड जैसी सुविधा भी दी जायेगी. इसके अलावा लॉन्चिंग सेरेमनी पर बुकिंग करनेवालों को 1 लाख तक की छूट या फिर सोफा सेट, डयनिंग टेबल, टी टेबल, की सुविधा प्रदान की जा रही हैं. इस कारण ज्यादा से ज्यादा लोगों ने इस सुविधा का बुकिंग करवाई. लॉन्चिंग सेरेमनी में नानकराम तलडा, सुभाष तलडा, विजय तलडा, गौरव वर्मा, सुधीर केवलरामानी, संजय छाबडा, तुलसीदास सेतिया, समाजसेवी नानकराम नेभनानी, विजय खंडेलवाल, सुरेंद्र पोपली, संजय कुकरेजा, पंकज साहू, दीपक गोडवानी, अमन तलडा, सुरेश नानकानी, रवि उताने, राजेश नानवानी, ए मिस्टर, सुधीर घुंडियाल, रितेश वर्मा, दीपक झंबानी, अंकित तलरेजा, आयुष नाथानी,अंकित राजदूत, साहिल केवलरामानी, राकेश लालवानी, अश्विन डेम्बला, नाना राउत, दर्शन बागडी, सन्नी तलडा,सानियो वाधवानी, सन्नी छतवानी, हेमंत अडवानी, अक्षय वर्मा, पीयुष गेही, दीपेश पोपली, पंकज आहुजा, आकाश मलसने, धीरज जवंजाल, आकाश बख्तार, आकाश मेधवानी, तनुजा जांगडा, समीर बेदमुथा, विजय मुधोलकर, शिवा निंबरते, नितीन अंबाडकर, संतोष पाटिल, जितु सेतिया, स्वप्निल खेडकर, प्रकाश भूतडा, शरद दादलानी, राहुल दादलानी, कमलेश गगलानी, विशाल दादलानी, ऋषिकेश उमक, चंदू दारोकार, रवि गुंगरे समेत अन्य ने उपस्थित रहकर तलडा परिवार को शुभकामनाएं दी.

* पहले दिन पांच लोगों ने कराई बुकिंग
तलडा प्रॉपर्टीज की ओर से बडनेरा क्षेत्र में शुरू किए गए दत्त विला में पांच ग्राहकों ने अपने सपनो के घर की बुकिंग कराई. जिसमें रूचिता माधवी, आनंद मोहोड, प्रियंका बिजवे, खेडकर के साथ एक अन्य का समावेश रहा.

Back to top button