प्रभाग क्र. 6 विलास नगर-मोरबाग में भाजपा के चारों प्रत्याशियों को मिल रहा समर्थन

संजय नरवणे, कुसूम साहू, पूजा कौशिक अग्रवाल व राजेश साहू पड्डा हैं भाजपा के प्रत्याशी

* चारों प्रत्याशियों की प्रचार रैलियों में उमड रहा नागरिकों का हुजूम, दावेदारी को अच्छा प्रतिसाद
अमरावती/दि.5 – अमरावती महानगरपालिका चुनाव के अंतर्गत प्रभाग क्र. 6 विलास नगर-मोरबाग में भारतीय जनता पार्टी के सभी चारों प्रत्याशियों को जबरदस्त जनसमर्थन मिल रहा है. चुनावी प्रचार के दौरान आयोजित पदयात्राओं, जनसंपर्क अभियानों और प्रचार रैलियों में नागरिकों की भारी भीड़ उमड़ रही है, जिससे भाजपा की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है. भाजपा की ओर से इस प्रभाग में अ-सीट पर पूर्व महापौर संजय नरवणे, ब-सीट पर पूर्व उपमहापौर कुसूम साहू, क-सीट पर पूजा कौशिक अग्रवाल और ड-सीट पर पूर्व पार्षद राजेश साहू पड्डा चुनाव मैदान में हैं. चारों प्रत्याशी घर-घर जनसंपर्क कर मतदाताओं से सीधे संवाद कर रहे हैं, जिसका उन्हें सकारात्मक और उत्साहजनक प्रतिसाद मिल रहा है.
प्रभाग क्र. 6 विलास नगर-मोरबाग में भाजपा के चारों प्रत्याशियों के प्रचार के दौरान सड़क, नाली, पानी, स्वच्छता, स्ट्रीट लाइट और सुरक्षा जैसे बुनियादी मुद्दों के साथ-साथ केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को प्रमुखता से रखा जा रहा है. नागरिकों का कहना है कि भाजपा प्रत्याशी विकास और स्थिर प्रशासन का भरोसा दे रहे हैं. चारों प्रत्याशियों की संयुक्त व अलग-अलग प्रचार रैलियों में बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता, महिला मंडल और युवा कार्यकर्ता सक्रिय रूप से शामिल हो रहे हैं. इससे प्रभाग में भाजपा का संगठनात्मक ढांचा मजबूत नजर आ रहा है. स्थानीय राजनीतिक जानकारों के अनुसार, प्रभाग क्र. 6 में जिस तरह से नागरिकों की भागीदारी बढ़ रही है, उससे यह स्पष्ट संकेत मिल रहे हैं कि चुनावी मुकाबले में भाजपा को बढ़त हासिल है.

Back to top button