शेगांव-रहाटगांव प्रभाग में ‘कमल’ की लहर
भाजपा प्रत्याशी कल्याणी तायडे, धीरज बारबुद्धे, वंदना मडघे, नरेंद्र देशमुख को बढता समर्थन

* विधायक प्रवीण तायडे का मिला साथ
* पालकमंत्री की सभा के बाद बढा बीजेपी के फेवर में माहौल
अमरावती /दि.10 – प्रभाग क्र. 1 शेगांव-रहाटगांव प्रभाग में ‘कमल’ की लहर नजर आ रही है. भाजपा के प्रत्याशी कल्याणी तायडे, धीरज बारबुद्धे, वंदना मडघे व नरेंद्र देशमुख को दिन-ब-दिन समर्थन बढ रहा है. पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले की जोरदार सभा के बाद प्रभाग में तेजी से माहौल बीजेपी के पक्ष में बताया जा रहा है. विधायक प्रवीण तायडे का भी साथ उम्मीदवारों को प्राप्त हैं. कार्यकर्ताओं का उत्साह द्बिगुणित हो गया है. जोश के साथ प्रचार के अंतिम दौर की ओर बढते हुए सभी उम्मीदवार उत्साह से प्रचार में जुटे हैं. प्रभागवासी बढिया रिस्पॉन्स दे रहे हैं.
बताते हैं कि पालकमंत्री द्बारा अमरावती के चौमुखी विकास के जाहीर सभा में रखे गये रोड मैप से प्रभाग के लोग प्रभावित हुए है. वोटर्स ने चारों उम्मीदवारों धीरज बारबुध्दे, कल्याणी तायडे, वंदना मडघे, नरेंद्र देशमुख को समर्थन देने का निश्चय कर लिया है. पालकमंत्री ने सीसीटीवी सर्विलान्स और अमरावती के लिए 126 विकास योजनाएं साकार करने का वादा किया है.
प्रभाग में धीरज बारबुद्धे सहित संपूर्ण पैनल को व्यापक प्रतिसाद मिल रहा है. पिछले 10 सालों की मेहनत व किसी भी पद पर न रहते हुए किए गए विकास कार्यो से मतदाता सकारात्मक प्रतिसाद दे रहे है. महिला शक्ति, युवा शक्ति व बुजुर्गों का सराहनीय सहभाग रहा. चंद्रशेखर बावनकुले ने अपने संबोधन में चारों प्रत्याशियों को आशीर्वाद देकर विजयी बनाने का आवाहन प्रभाग वासियों से किया. अमरावती के लिए 750 करोड का पैकेज आनेवाला है. शेगांव-रहाटगांव प्रभाग के रास्ते, नाली, बगीचा, मुख्य नाले को सुरक्षा दीवार बनाने का वचन दिया. प्रभाग के हर नागरिक को सरकार द्वारा मुफ्त प्रॉपर्टी कार्ड बनाकर दिया जाएगा, यह वादा भी प्रभागवासियों को प्रभावित कर रहा है.





