अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

तीन माह से राशनकार्ड धारको से लिया जा रहा था ‘थम’

अनाज का वितरण न करते पूरा राशन माल कर दिया गायब

* अन्न आपूर्ति निरीक्षक की शिकायत पर दुकानदार पर मामला दर्ज
अमरावती/दि. 25- नागपुरी गेट थाना क्षेत्र के छायानगर में स्थित राशन दुकान के संचालक द्वारा गरीबो का अनाज पिछले तीन माह से न देते हुए हेराफेरी की. राशनकार्ड धारको से बायोमेट्रीक प्रणाली पर थम लेकर राशन दुकानदार ने तीन माह का पूरा अनाज गायब कर दिया. यह बात प्रकाश में आने के बाद अन्न आपूर्ति विभाग के निरीक्षक निखिल नलवाडे ने मामले की जांच कर संबंधित दुकानदार के खिलाफ नागपुरी गेट थाने में शिकायत दर्ज की है. पुलिस ने राशन दुकानदार शैलेंद्र प्रेमसिंग ठाकुर (53) के खिलाफ धारा 3, 7 अत्यावश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.
जानकारी के मुताबिक अन्न आपूर्ति निरीक्षक निखिल नलवाडे द्वारा दी गई शिकायत के मुताबिक राशन दुकानदार शैलेंद्र प्रेमसिंग ठाकुर का नागपुरी गेट थाना क्षेत्र में आनेवाले छायानगर में राशन दुकान है. इस शासकीय राशन दुकान में हेराफेरी होने की शिकायत मिलने पर अन्न आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने समय-समय पर जांच की. तब राशन दुकान में कुल 16 क्विंटल 46 किलो गेंहू रहना आवश्यक रहते प्रत्यक्ष में यह माल 3 क्विंटल 90 किलो मिला. इसी तरह 60 क्विंटल चावल रहना आवश्यक रहते केवल 2 क्विंटल 70 किलो चावल ही मिल पाया. इसी तरह दुकान में सीधा जिन्स कीट रिकॉर्ड के मुताबिक 64 शेष रहना आवश्यक था. लेकिन कोई भी कीट दिखाई नहीं दी. इसी तरह अंत्योदय लाभार्थी के लिए 18 साडियां दी गई थी. लेकिन 17 साडी बरामद हुई. 490 सीधा जिन्स कीट की 46 हजार 60 रुपए की चालान बार-बार सूचना देने के बावजूद शैलेंद्र ठाकुर ने शासन के पास जमा नहीं की. तब अन्न आपूर्ति निरीक्षक निखिल नलवाडे द्वारा नागपुरी गेट थाने में शिकायत दर्ज की गई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

Related Articles

Back to top button