देश दुनिया

10 दिन का एमबीए पाठयक्रम बोगस

यूजीसी का भ्रामक ऑनलाइन पाठ्यक्रम विरोध में सावधान रहने की चेतावनी

नई दिल्ली/दि.24– देश के कुछ व्यक्ति अथवा संस्था उच्च शिक्षा प्रणाली की मान्यता प्राप्त पदवी जैसे संक्षिप्त रूप बोगस ऑनलाइन कार्यक्रम व पाठ्यक्रम चला रहे हैं. ऐसा ही एक 10 दिवसीय एमबीए पाठ्यक्रम शुरू है. इस संबंध में सभी सावधान रहे. ऐसी चेतावनी विद्यापीठ अनुदान आयोग ने (युजीसी) मंगलवार को दिया है.

यूजीसी के सचिव मनीष जोशी ने कहा कि एखाद पदवी का नाम, उसका संक्षिप्त स्वरूप, समय और प्रवेश पात्रता सहित अधिकृत राजपत्र के अधिसूचना के प्रकाशन द्बारा मान्यता दी जाती है. यूजीसी की ओर से केंद्र सरकार की मंजूरी भी ली जाती है. उसके बाद ही उस पर अमल किया जाता है. परंतु इस नियम के बल पर देश के कुछ व्यक्ति अथवा संस्था मान्यता प्राप्त पदवी का संक्षिप्त रूप वाले बोगस ऑनलाइन कार्यक्रम व पाठ्यक्रम चला रहे हैं. 10 दिवसीय एमबीए यह भी ऐसा ही पाठ्यक्रम हैं. जिसके कारण इस संबंध में नागरिक सावधान रहे. ऐसी चेतावनी जोशी ने दी. केवल केंद्रीय अधिनियम, प्रांतीय कानून अथवा राज्य अधिनियम द्बारा स्थापित अथवा निर्गमित विद्यापीठ अथवा संसद के अधिनियम का समर्थन होने पर संस्था को ही देश में पदवी प्रदान करने का अधिकार है. प्रत्येक शिक्षा संस्था को युजीसी के नियमानुसार, कोई भी ऑनलाइन पदवी पाठ्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए युजीसी की अनुमति लेना पडेगा. ऑनलाइन पाठयक्रम प्रस्तुत करने के लिए मान्यता प्राप्त ‘एचईआय’( उच्च शिक्षा संस्था) और मंजूर ऑनलाइन कार्यक्रम की सूची संकेतस्थल पर उपलब्ध है. इसलिए कोई भी ऑनलाइन पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए उनकी वैधता जांच करे, ऐसी सलाह मनीष जोशी ने दी है.

Related Articles

Back to top button