नागपुर में घोडे के साथ अनैसर्गिक कृत्य
30 वर्षीय युवक की हरकत सीसीटीवी में कैद

नागपुर/दि.24 – स्थानीय गिट्टी खदान पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बेहद लज्जास्पद व घृणास्पद घटना उजागर हुई. जब घुडसवारी के प्रशिक्षण केंद्र में सूरज उर्फ छोटा सुंदर खोब्रागडे (30, मानवता नगर, गिट्टी खदान) नामक युवक ने एक घोडे के शावक के साथ अनैसर्गिक कृत्य किया. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. जिसके सामने आते ही पुलिस ने सूरज उर्फ छोटा खोब्रागडे के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक टीवी टॉवर के पास स्थित डिस्ट्रीक्ट इक्वेस्ट्रीयन एसोशिएशन द हॉर्स रायडींग अकादमी में विगत 17 मई की रात सूरज खोब्रागडे चोरी करने के उद्देश्य से घूसा और उसने वहां से करीब दो हजार रुपए मूल्य वाले लोहे के चार ऐंगल चुराए. इस समय अकादमी में 17 घोडे बंधे हुए थे. जिसमें से घोडे के एक शावक की ओर सूरज खोब्रागडे का ध्यान गया तो सूरज ने उसे अपनी वासना का शिकार बनाते हुए उसके साथ विकृत व अनैसर्गिक कृत्य किया. इस घटना का सीसीटीवी फूटेज देखते ही अकादमी में तैनात सुरक्षा रक्षक रुस्तम तुरंत मौके पर पहुंचा और उसने आरोपी को पकडने का प्रयास किया. लेकिन तब तक सूरज खोब्रागडे मौके से भाग निकलने में कामयाब रहा. जिसके बाद अगले दिन सुबह अकादमी के मालिक प्रमोद लाडवे ने सीसीटीवी फूटेज देखने के बाद गिट्टी खदान पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर सूरज खोब्रागडे के खिलाफ चोरी, अनैसर्गिक कृत्य व प्राणी प्रताडना प्रतिबंधक कानून की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया. इस घटना के सामने आते ही नागपुर शहर में तीव्र संताप की लहर देखी जा रही है और प्राणी अधिकार संगठनों ने इस घटना का तीव्र निषेध करते हुए आरोपी को कडी से कडी सजा दिए जाने की मांग की है.