118 नए बाधित पाये गए़

4 की कोरोना से मौत

वर्धा दी २५ – शुक्रवार को 534 रिपोर्ट प्राप्त हुई, इसमें 118 नए बाधित पाये गए़ वहीं दिनभरे में 4 की कोरोना से मौत हाने की जानकारी है़  मृतकों में सेलू के 69, वर्धा के 80 व 60 तथा हिंगनघाट 48 वर्षिय पुरुषो का समावेश है़ मृतको का कुल आंकडा 106 पर पहुंच चुका है़ नए बाधितों में बाधितों में वर्धा तहसील के 71 मरिजों में पुरुष 41 व महिला 30, देवली के 7 मरिजों sमें पुरुष 4 व महिला 3, सेलू के 7 मरिजों में पुरुष 4 व महिला 3, आर्वी के 5 मरिजों में पुरुष 4 व महिला 1, कारंजा के 5 मरिजों में पुरुष 2 व महिला  3, हिंगनघाट के 21 मरिजों में पुरुष 17 व महिला 4, समुद्रपुर में 2 पुरुष का समावेश है़ वहीं शुक्रवार को 65 मरिजों ने कोरोना को मात दी़ वर्तमान में 37 की रिपोर्ट प्रलंबित बताई गई़  अब तक कोरोना बाधितों का आंकडा 3986 तक पहुंच चुका है़ कुल 2008 मरिज कोरोनामुक्त हुए है़  वर्तमान में 1872 एक्टीव मरिजों पर अस्पताल में ईलाज शुरु है़

Back to top button